देर से सही मगर होगा !
पत्थर पे भी असर होगा !!
ख़ैर वोह बुत ही सही !
आशना फिर किधर होगा !!
**आशना =close friend
इक उम्र इंतज़ार के बाद !
उनसे मिलना मुक्तसर होगा !!
**मुक्तसर = very short duration
साकी बगैर मयखाने मैं !
पीना पिलाना बेअसर होगा !!
नज़र मिलाओ, संवर जाओगे
'राजा' क्या नज़र का असर होगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
This is cool :)
ReplyDelete